SSC GD Result 2024 Date & Time, Link जाने कब आएगा परिणाम

SSC GD Result 2024 Date & Time and Official Link updated by commission on ssc.gov.in. अभियर्थीयों का SSC GD Cutoff Marks ओर सम्भावित मेरिट लिस्ट देखने के लिये यहाँ आप का स्वागत है ।

SSC GD Result 2024 Date : स्टाफ़ सिलेक्शन कमिशन अपनी अधिकृत वेब्सायट i.e. ssc.gov.in पर कान्स्टबल भर्ती परिणाम जल्द ही घोषित करने वाला है असे में जो स्टूडेंट इग्ज़ाम में सामिल हुए थे वो अपना परीक्षा परिणाम विभाग के पर्टल पर देख सकते है । मार्च से एप्रिल महीने में ली गयी लिखती इस परीक्षा में पत्र विध्यार्थी एसएससी जीडी भर्ती रिज़ल्ट 2024 की ताज़ा अप्डेट इस आर्टिकल के माध्यम से देख सकते है । रिज़ल्ट डिपार्टमेंट की वेब्सायट पर अपलोड होगा ।

SSC GD Result 2024 Kab Aayega

रिज़ल्ट डाउनलोड करने का सीधा लिंक आप को जल्द ही इस पोस्ट के पेज में उपलब्द करवाया जाएगा । इसको एक pdf के माध्यम से सर्वप्रथम जारी किया जाएगा । जिसमें सिर्फ़ पत्र विध्यर्थियों का रोल नम्बर होगा । जिसके उपरांत आप आने वाले अगले राउंड में भाग लेने के लिये पत्र घोषित किये जाएँगे । इसकी ताज़ा ख़बर लेते रहने के लिये आप इस आर्टिकल को बार बार खोल के देखते रहे ।

SSC GD Cutoff 2024 Expected Marks

अधिकारिक कटॉफ़ लिस्ट बाद में जारी की जाएगी जो की आप रिज़ल्ट के दोरान डाउनलोड की गयी pdf में देख पाएँगे लेकिन यहाँ हम SSC GD Expected Cutoff Marks 2024 की जानकारी दे रहे है जो कि पिछले कुछ सालों के अनुसार तैयार की गयी है :

CategoryCutoffs
UR140-156
OBC140-148
EWS71-84
EWS135-146
SC131142
ST121-132

Download : SSC GD Result 2024 ऑनलाइन कैसे देखे

नीचे दिये गये स्टेप बाई स्टेप की गाइड्लायन के मुताबिक़ आप अफ़िशल वेब्सायट से अपना परिणाम डाउनलोड कर पाएँगे :

स्टेप 1 : SSC की नयी अफ़िशल वेब्सायट पर जाए Link : ssc.gov.in

स्टेप 2 : साइट ओपन होते ही आप को ‘Result’ वाले सेक्शन में जाके ‘CONSTABLE-GD’ पर क्लिक करने होगा ।

स्टेप 3 : रिज़ल्ट के लिंक पर क्लिक करे ।

स्टेप 4 : एक पीडीएफ़ फ़ाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड होगी ।

स्टेप 5 : जिसमें आप अपना रोल नम्बर चेक करके सु: निश्चित कर ले की आप शोर्टलिस्टेड हुए है या नही ।

Leave a Comment